550 जोड़े करेंगें पारिवारिक जीवन में प्रवेश
साईंस काॅलेज मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन 25 फरवरी को
रायपुर, 22 फरवरी 2020/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत रायपुर के साईंस काॅलेज मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन 25 फरवरी को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत सहित महिला एवं बाल विकास विभाग कीे मंत्री श्रीमती अनिला भेडिया एवं अति विशिष्ट एवं विशिष्ट अतिथिगण भी उपस्थित रहेंगें।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत् 25 फरवरी को साईंस काॅलेज मैदान में आयोजित विवाह समारोह के लिए अब तक 550 जोड़ों ने पंजीयन कराया है। इन जोड़ों में से चार जोड़ें क्रिश्चिन समुदाय तथा चार जोड़ें मुस्लिम समुदाय के भी है। शासन के द्वारा विधवा, निराश्रित और अनाथ लड़कियों की शादी कराये जाने के निर्देश के फलस्वरूप एक विधवा महिला तथा एक दिव्यांग जोड़े का भी पंजीयन किया गया है। वैवाहिक कार्यक्रम दोपहर 12.30 से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। गायत्री परिवार के द्वारा वैदिक रीति से सभी हिंदू जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा तथा क्रिश्चिन तथा मुस्लिम जोड़ों को उनके धार्मिक रीति रिवाजों से शादी का आयोजन किया जाएगा। विवाह अवसर पर जबलपुर के शहनाई वादक अपने सुरों की छटा बिखेरेंगें।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा प्रति जोड़े की राशि बढाकर 25 हजार रूपये की गई है। वर-वधु को इसमें से 20 हजार रूपये तक की सामग्री प्रदाय की जायेगी तथा 5 हजार रूपये प्रति जोड़े की राशि वैवाहिक कार्यक्रमों के विभिन्न आयोजनों में खर्च की जाएगी।
वैवाहिक कार्यक्रम में वर-वधु को वैवाहिक कपड़े, श्रृंगार के सामान, सूटकेस, अलमारी, पंखा, स्मार्ट मोबाईल फोन, गद्दा, चादर, तकिया, जूता-चप्पल, चाॅदी की पायल, बिछिया एवं मंगलसूत्र के साथ-साथ कूकर, थाली, कटोरा, गिलास, जग, पानी की टंकी, इत्यादि सामग्री प्रदाय की जाएगी। प्रत्येक जोड़े को उद्यानिकी विभाग के द्वारा निःशुल्क फलदार पौधे भी वितरित किये जाएगें। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी वधुओं का निःशुल्क एनिमिया जांच भी किया जाएगा। अतिरिक्त विभिन्न उद्योगपतियों एवं दानदाताओं से भी संपर्क स्थापित कर विभिन्न प्रकार के उपयोगी सामग्री प्रदाय किये जाने का प्रयास के द्वारा किया जा रहा है।