भारत ने चीन के उस तर्क को शनिवार को खारिज 

 भारत ने चीन के उस तर्क को शनिवार को खारिज कर दिया कि भारतीय विमान की तीसरी उड़ान को वुहान जाने की अनुमति दिए जाने में कोई विलंब नहीं हुआ. सरकार के सूत्रों ने कहा कि कोरोना वायरस प्रभावित वुहान के लिए राहत एवं चिकित्सा सामग्री ले जाने और वहां फंसे भारतीय यात्रियों को वापस लाने के वास्ते विमान को आने देने का अनुरोध 13 फरवरी को किया गया था. इसके अलावा 15 फरवरी को फ्लाइट प्लान भी चीन सरकार को भेजा गया था.


उड़ान की तिथि 20 फरवरी प्रस्तावित थी. इसके लिए पांच दिन का नोटिस दिया गया. इसके बाद ऐसा प्रतीत होता है कि उड़ान की अनुमति देने में जानबूझ कर विलंब किया गया है.सूत्रों ने कहा कि इस बीच वुहान से 16 फरवरी को जापान, 19 फरवरी को यूक्रेन तथा 20 फरवरी को फ्रांस के विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी गयी.