रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का सबसे बड़ा वर्ग अगर किसी फैसले के विरोध में उतर जाए तो समझिए की क्या होगा. सीएए (CAA), एनपीआर (NPR) को लेकर सूबे के आदिवासी (Tribal) नाराज हैं और 27 फरवरी को राजधानी रायपुर (Raipur) में जंगी प्रदर्शन की तैयारी कर चुके हैं. आदिवासी बाहुल्य राज्य छत्तीसगढ़ के 146 में से 85 विकासखंड में रहने वाले आदिवासी केंद्र सरकार से खासा नाराज है. केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए सीएए और एनपीआर के विरोध में पूरा आदिवासी समाज सामने आ गया है.
अपनी नाराजगी प्रदर्शित करने के लिए आदिवासी समाज के हजारों लोग 27 फरवरी को राजधानी रायपुर में जुटेंगे. रायपुर के बुढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में विरोध सभा के बाद सभी केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकालेंगे.
CAA-NPR के विरोध में उतरे छत्तीसगढ़ के आदिवासी, बीजेपी को हो सकता है नुकसान