छत्तीसगढ़: छात्रा से रेप मामले में राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई…टीआई सहित 7 पुलिसकर्मी निलंबित |

बलरामपुर जिले में छात्रा से मामले सीएम ने टीआई सहित 7 पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है। उमेश बघेल टीआई बलरामपुर, अखिलेश सिंह एसआई बलरामपुर, के पी सिंह एसआई बलरामपुर, जोहन टोपो आरक्षण बलरामपुर, सुधीर सिंह आरक्षक साइबर सेल, अजय प्रजापत आरक्षक, शशि तिर्की महिला आरक्षक, पर कार्रवाई की गई है।


बता दें इस मामले को विधानसभा में आज गंभीरता से उठाया गया। कांग्रेस के बृहस्पत सिंह ने बलरामपुर जिले के ग्राम टांगरमहरी में एक बालिका के साथ हुए बलात्कार का मामला ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाया और लापरवाही बरतने वाले पुलिसवालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। मामले में लापरवाही बरतने वाले 7 पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की गई थी। 


Popular posts