राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। सोमवार की सुबह सर्द हवाओं की वजह से मौसम फिर से ठंडा हो गया।
रायपुर. राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम (Weather Forecast) का मिजाज बदल गया है। सोमवार की सुबह सर्द हवाओं की वजह से मौसम फिर से ठंडा हो गया। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की या गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया और सूरजपुर में ओलावृष्टि हो सकती है।
इधर, राजधानी रायपुर में सोमवार सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हवा में नमी होने के कारण दिन में भी हल्की ठंड महसूस की गई। उत्तर-पश्चिम से हवा चलने के कारण मौसम ने एक बार फिर करवट बदला और रविवार को फिर बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में इसी तरह बदली रहने की संभावना है।