दुर्ग: छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी अफसरों में से एक सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर ईडी और आयकर विभाग ने दबिश दी. इनकम टैक्स विभाग की टीम दुर्ग में दोपहर के वक्त सूर्या रेजीडेंसी स्थित ए-21 में पहुंची. इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों के साथ-साथ लोकल पुलिस भी मौजूद रही. बता दें कि सौम्या चौरसिया मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव के पद पर तैनात हैं.
बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग के OSD एपी त्रिपाठी के यहां मिले दस्तावेजों के आधार पर सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर छापेमारी की गई. सूत्रों के अनुसार सौम्या चौरसिया के अलावा सीएम ऑफिस में तैनात अरुण मरकाम समेत अन्य OSD और उनके करीबी सहयोगियों के यहां भी आयकर-ईडी का अमला रूख कर सकता है.