जिमीकंद खाने के फायदे जानकार दंग रह जायेंगे आप आयुर्वेदिक औषधि है ये सब्जी जरूर जान लें

आयुर्वेद में हर एक सब्जी का फायदा बताया गया है,सब्जी जिमीकंद है,यह सब्जी मिट्टी के अंदर उगती है, इस सब्जी को सुरन के नाम से भी जानते हैं, इस सब्जी के अंदर विटामिन सी, फाइबर, विटामिन बी सिक्स, विटामिन b1, फोलिक एसिड और नियासिन जैसे तत्व मौजूद होते हैं, इसी के साथ इसमें फास्फोरस, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, पोटेशियम और मिनरल्स मौजूद होते हैं जो बेहद फायदेमंद है, इस सब्जी को अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग नाम से जानते हैं,


जिमीकंद खाने से मेमोरी पावर बढ़ती है और अल्जाइमर रोग ठीक होता है, यह दिमाग को तेज करने के लिए बेहद फायदेमंद है, क्योंकि इसके अंदर एंटी ऑक्सीडेंट विटामिन ए, सी और beta-carotene पाया जाता है जो दिमाग को स्वस्थ बनाता है और कैंसर जैसे रोग को बढ़ने से रोकता है, इसके अंदर मौजूद beta-carotene फ्री रेडिकल्स से लड़ने में सहायक है, साथ ही इसमें मौजूद anti-inflammatory गुण गठिया और अस्थमा रोग के लिए भी सबसे बेस्ट है, आप को बता दें जिमीकंद के अंदर पोटेशियम मौजूद होता है जो पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में काफी मदद करता है, यह कब्ज और खराब कोलेस्ट्रॉल की समस्या को भी दूर करता है, इसमें विटामिन बी सिक्स मौजूद होता है जो दिल की बीमारी से लड़ने में मदद करता है, इतना ही नहीं यह रक्तचाप को भी नियंत्रित करता और ह्रदय को स्वस्थ बनाता है