<no title>अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के दौरे पर 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान वह गुजरात नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होंगे। लेकिन ट्रंप के इस कार्यक्रम को लेकर विपक्ष अब सरकार पर तंज कसने लगा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप चुनाव प्रचार के हिसाब से भारत आ रहे हैं। अमेरिका में काफी बड़ी संख्या में भारतीय हते हैं और वह उन लोगों का वोट हासिल करना चाहते हैं। अमेरिका में चुनाव हैं और चुनाव के समय आने का मतलब यही होता है कि लोगों के वोट हासिल किया जाए। मुख्यमंत्री ने अमेरिका के तमाम उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ आने के लिए आमंत्रित किया है।