जिले में कोरोना वायरस से संभावित मरीज नहीं -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल. रात्रे ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संभावित एक भी मरीज नहीं है। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें एवं किसी भी सर्दी खासी जुकाम से कोरोनावायरस को ना जोड़ें। उन्होंने आमजनों से हैण्डवाॅशिंग एवं निजी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में संसाधन के साथ प्रशिक्षित स्टाफ तैयार है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य से बालोद जिले हेतु डाॅ. सजीव ग्लेड को कोरोना नियंत्रण हेतु जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले के लगभग 223 हेल्थ स्टाफ को कोरोनावायरस से बचाव व नियंत्रण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। जिले के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं, रेल्वे स्टेशन आदि में बैनर व पाम्पलेट के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जा रहा है। जिला महामारी विशेषज्ञ डाॅ. वीरेन्द्र गंजीर ने बताया कि विदेश यात्रा से आए लोगों का मेडिकल प्रोटोकाॅल अनुसार निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड तैयार है तथा पर्याप्त मात्रा में सेम्पलिंग किट व प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट्स उपलब्ध है।