पीएम मोदी के साथ आज राजघाट जाएंगे ट्रंप, महात्मा गांधी को देंगे श्रृद्धांजलि

 अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। आज उनका दिन काफी व्यस्त रहने वाला है। ट्रंप आज पीएम नरेंद्र मोदी के साथ डेलीगेशन लेवल की बातचीत करेंगे। साथ ही इससे वह राष्ट्रपति भवन जाएंगे यहां औपचारिक रुप से स्वागत के बाद वह सीधे राजघाट जाएंगे। यहां वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही वह 2 मिनट का मौन भी करेंगे।


इसके बाद वह हैदराबाद हाउस जाएंगे। अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा से पहले ही सोमवार को महात्मा गांधी का समाधि स्थल राजघाट को विदेशी और स्थानीय लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर आयरलैंड से राजधानी दिल्ली घूमने आए करीब 18 पर्यटकों को सोमवार को राजघाट नहीं जाने दिया गया