रायपुर, 25 मार्च 2020/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. एस. भारतीदासन ने कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए कलेक्टोरेट परिसर स्थित स्थानीय निर्वाचन कार्यालय मेें जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 0771-2445785 है।
यह कंट्रोल रूम राज्य शासन और भारत सरकार द्वारा जारी आदेशों का पालन सुनिश्चित कराते हुए धारा 144 के अधीन प्रतिबंधों से मुक्त सभी अति आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता आम जनता तक सुनिश्चित करने हेतु कार्य करेंगें। उपरोक्त अधिकारी आवश्यकतनुसार क्षेत्र भ्रमण करेंगे। भारत सरकार, गृह मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी आदेश और गाईडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएंगे।
इस दल में श्रीमती पदमिनी भोई साहू(9479102304),श्री एन .आर.साहू अपर कलेक्टर (9827171271)और श्री राजीव कुमार पाण्डेय संयुक्त कलेक्टर (7440600605) सम्पूर्ण रायपुर जिले के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे । श्री प्रणव सिंह अनुविभागीय अधिकारी रायपुर(9425202181),रायपुर नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर रायपुर अनुविभाग के लिए श्री विनायक शर्मा अनुविभागीय अधिकारी आरंग(9406388880) सम्पूर्ण आरंग अनुविभाग के लिये तथा श्री सूरज कुमार साहू अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर(9893904592) संपूर्ण अभनपुर अनुविभाग के लिए नोडल अधिकारी बनाये गए। अधिकारीगण किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायत फीडबैक इत्यादि पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेगें तथा वाट्सअप के माध्यम से नियमित रिर्पोंटिग करेंगें।
आम जन शिकायत, फीडबैक कंट्रोल रूम के नंबर 0771-2445785 पर कर सकते हैं संपर्क