होली से पहले मोदी सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, देशभर में लागू होगी 1 और बड़ी योजना,

मोदी सरकार 1 जून 2020 से एक देश एक राशन कार्ड योजना लागू करने जा रही है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत हर भारत का नागरिक एक ही राशन कार्ड का उपयोग पूरे भारत में कर सकेगा, इस योजना को पहले ही आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और गुजरात में साल 2019 में ही लागू कर दिया गया था,और अब यह योजना पूरे भारत मे लागू कर दी जाएगी|


इस योजना के तहत किसी भी राज्य का नागरिक किसी अन्य राज्य में सस्ते दाम पर गेहूं और चावल जैसी जरूरत की चीजें खरीद सकेगा, इस योजना के तहत दलालों से भी मुक्ति मिलेगी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाएगा|