कोरोना पर सीएम का बयान, कहा- हमें डरने की जरूरत नहीं है

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस पर कहा कि बड़े कार्यक्रमों से दूरियाँ बनाना ना सिर्फ बचाव है, बल्कि हमारी सुरक्षा भी है। लेकिन इस वायरस से हमें डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, वरन हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। लिहाजा वे होली का पर्व अपने परिवार के साथ दुर्ग जिले के भिलाई स्थित निजी आवास पर मनाएंगे।


मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मैं बाकायदा घर में बधाई देने आने वाले सभी आगंतुकों से भी मुलाक़ात कर उनका अभिवादन स्वीकार करूंगा और रंग-गुलाल भी खेलूंगा।


बता दें कि प्रदेश की न्यायाधानी बिलासपुर के एक दिवसीय प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने महापौर रामशरण यादव के सरकारी बगंले में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही।