कोरोना वायरस: छत्तीसगढ़ में विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर 20 अपराध दर्ज

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या 6 हो गई है। इनमें तीन तो गुरुवार को ही सामने आए। यह मामले बिलासपुर, भिलाई और रायपुर से सामने आए। अब इन हालातों में विदेश से आने वालों पर सरकार सख्त है। इसी कड़ी में एक युवती पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस युवती पर आरोप है कि यह 16 मार्च को लंदन से रायपुर आई। इसके बाद अपने विदेश से आने की जानकारी नहीं दी और जांच भी नहीं करवाई, इससे संक्रमण बढऩे का खतरा पैदा हुआ। पुरानी बस्ती थाने में भी एक युवक के खिलाफ ऐसा ही मामला दर्ज किया गया है। फिल्हाल पॉजिटिव रिपोर्ट वाले लोगों को रायपुर एम्स में रखा गया है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने एवं विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर पुलिस ने 20 अपराध दर्ज किये हैं। रायपुर, दुर्ग सहित अन्य जिलों में पिछले 24 घंटे में पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं। डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस अधीक्षकों को प्रतिदिन दर्ज मामलों की जानकारी एआईजी राजेश अग्रवाल को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।


भिलाई में 2 पर दर्ज


विदेश यात्रा से लौटने की सूचना नहीं देने वाले दो लोगों के खिलाफ भिलाई में एफआईआर दर्ज की गई है। खुर्सीपार पुलिस थाने में 11 मार्च को दुबई से लौटे इमरान अहमद अनसारी और खुर्शीद आलम अनसारी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 214/2020 दर्ज किया गया है। इन दोनों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 269, 270, 271, 188 और 34 तथा महामारी अधिनियम, 1897 की धारा 3 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। विदेश प्रवास से लौटने की जानकारी छुपाने वालों पर शासन द्वारा इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।


विदेश यात्रा से लौटे 17 यात्रियों की पुलिस द्वारा तलाश जारी