कोरोना वायरस की जद में छत्तीसगढ़ के 'VVIP', इस बार फीकी रहेगी होली!

कोरोना वायरस (Corona Virus) की दहशत इस कदर फैला हुआ है कि क्या आम, क्या खास सभी इसके ज़द में हैं. रंगों के त्योहार होली (Holi) पर कोरोना वायरस के दहशत का सीधा असर देखने को मिल रहा है. राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में होली मिलन के सौकड़ों कार्यक्रम रद्द किए जा रहे हैं. खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसी भी बड़े आयोजन में शामिल होने से इंकार कर दिया है. वहीं रायपुर सांसद सुनील सोनी के निवास पर आयोजित होली मिलन समारोह को भी रद्द कर दिया गया है.

यहां तक की महापौर एजाज ढेबर ने अपने होली मिलन समारोह का स्वरूप बदलकर साधारण कर दिया है. रायपुर उत्तर से कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेना के क्षेत्रों में एक


इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता विपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी कोरोना के दहशत को स्वीकारते हुए घर-परिवार में रह कर ही होली मनाने का निर्णय लिया है. अब इन सब बातों का सीधा असर होली का बाजार पर दिखाई दे रहा है. पूर्व के वर्षों में आज के दिन होली के जिन दुकानों पर पैर रखने तक की जगह नहीं होती थी. आज वे दुकानदार ग्राहक की प्रतिक्षा कर रहे हैं.


 


पूरी दुनिया में असर रायपुर सांसद सुनील सोनी ने अपने निवास पर आयोजित होली मिलन समारोह को रद्द कर दिया है. न्यूज़ 18 से चर्चा करते हुए सांसद सोनी ने कहा कि जिस कोरोना वायरस का दुनिका के कई देशों पर असर दिख रहा हो. वहां प्रदेश की जनता के हित में अगर होली मिलन रद्द करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है. सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से एडवाजरी जारी की गई है, जिसका हम सब नागरिकों का पालन करना चाहिए. राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरोना वायरस का होली पर असर पर चर्चा करते हुए कहा कि जब देश और दुनिया पर किसी वायरह सा खतरा हो और हमें मालूम हो कि यह कैसे फैल सकता है तो फिर वह काम ही क्यों करना.


होली मनाए मगर बेहद ही सावधानी से
कोरोना वायरस और होली के त्योहार को लेकर सतर्कता बरतने के सवाल पर न्यूज़ 18 से चर्चा करते हुए नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ ड़ॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी से मुसीबत से बचा जा सकता है. हमें बस इस बात का ध्यान रखना पडे़गा की हम या सामने वाला कोई भी आर्टिफिशियल रंग-गुलाल का इस्तेमाल ना करें. हानिकारक कैमिकल से बने साम्रगी का इस्तेमाल तो बिल्कुल भी ना करें. आंख, कान, नाक को जितना हो सके रंगों से बचा कर रखें, चेहरे और पूरे शरीर पर मोस्चुराइजर लगाने से लाभ होगा.: