नई टीम का ऐलान करेंगे BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा, RSS के साथ मंथन कर लेंगे फैसला

भाजपा में केंद्रीय पदाधिकारियों को लेकर माथापच्ची का दौर चल रहा है. पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा होली के बाद अपनी नई टीम का ऐलान कर सकते हैं. इसके साथ ही सर्वोच्च संस्था संसदीय बोर्ड में खाली हुए तीन पदों के लिए वरिष्ठ नेताओं के नामों पर भी मंथन का दौर चल रहा है. सूत्रों के अनुसार जे. पी. नड्डा इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ नेतृत्व के साथ इसे लेकर चर्चा कर सकते हैं.


बताया जाता है कि 15 से 17 मार्च तक बंगलुरु में होने वाली संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक में नड्डा भी शामिल होंगे. उस समय वह संघ के शीर्ष नेताओं के साथ नई कार्यकारिणी और केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों पर चर्चा हो सकती है.