जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 16 मार्च सोमवार को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा। उपसंचालक रोजगार ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक एस.आर. हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं आई.टी.डी.आर., रायपुर द्वारा हास्पिटल क्षेत्र के 114 पदों पर मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टॉफ, कार्पोरेट मैनेजर, टी.पी.ए. इन्चार्ज, ओ.टी. टेक्निशियन, नर्सिंग, फील्ड ऑफिसर, हैवी मोटर के लिए वाहन चालक के साथ-साथ अन्य पदों पर स्नातक, एच.एम.व्ही. लायसेंसधारी, स्नातकोत्तर, बी.एस.सी. नर्सिंंग, एम.बी.बी.एस., जी.एन.एम., ए.एन.एम., बी.ए.एम.एस, बी.एच.एम.एस., पैरामेडिकल कोर्स आदि के उत्तीर्ण आवेदक इन पदों के लिए आवेदन निर्धारित दिवस एवं समय में प्रस्तुत होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
उप संचालक रोजगार ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प में आई.टी.डी.आर के लिए ट्रेनर वाहन चालकों के पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदक के पास हैवी ड्रायविंग लायसेंस के साथ-साथ 5 से 10 वर्षो का अनुभव भी होना चाहिए। योग्य एवं इच्छुक आवेदक 5 मार्च से 13 मार्च तक अपना बॉयोडाटा रोजगार कार्यालय, रायपुर में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है, जिसके आधार पर उन्हें 16 मार्च को आयोजित होने वाले प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित किया जाएगा।