रेलवे और बस स्‍टेशन पर भारी भीड़, यात्री हो रहे हलाकान

होली और दीपावली का त्योहार आते ही रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर अचानक भीड़ बढ़ जाती है, क्योंकि ज्यादातर लोग बाहर से कमाने-खाने के लिए आते हैं और त्योहार के समय वे अपने घर वापस लौटते हैं, इसलिए भीड़ बढ़ जाती है। रविवार को रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भारी भीड़ से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।


हालांकि रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए इंतजाम किए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। रायपुर से दिल्ली, मुंबई, हावड़ा और उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाली ज्यादातर गाड़ियां नौ मार्च तक पैक हो गई हैं। सामान्य डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेन में पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही है।