सुपेला होलसेल होजियरी मार्केट तीन दिन बंद

कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्मिक अपील करते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही है। लोगों की सुरक्षा के लिए जनता कर्फ्यू अब अभियान बनता जा रहा है। जनता कर्फ्यू के समर्थन में दुर्ग-भिलाई के तमाम बाजार आ गए हैं। इस मुहिम में चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भिलाई शाखा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। भिलाई चैम्बर द्वारा दुर्ग-भिलाई के तमाम व्यापारियों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रविवार को एक दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रख जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील भी की जा रही है। सुपेला होलसेल होजियरी रेडीमेंट एंड क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा 21, 22, 23 मार्च तीन दिन अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्णय लिया गया तथा एसोसिएशन के लोगों द्वारा घूम-घूम कर दुकानदारों को इस कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी देकर एसोसिएशन का सहयोग करने की अपील की है।