HCT:रायपुर।जब जब लगता है कि प्रदेश के हालात सुधर रहे है।मरीज ठीक हो कर डिस्चार्ज हो रहे है।तब ही कुछ नया होता है और कुछ नए कोरोना मरीज मिल जाते है।
छत्तीसगढ़ के हॉटस्पॉट बने कटघोरा से फिर चौकाने वाली खबर आ रही है।जिसके मुताबिक 3 और लोगो मे संक्रमण पाया गया है।फिलहाल रायपुर एम्स की टीम रवाना हो गयी है उन मरीजो को रायपुर अस्पताल में दाखिल करने के लिए।
मिल रही जानकारी के मुताबिक अभी कटघोरा में 3 और नए मरीज मिले है जो 11 नम्बर वार्डवासी बताए जा रहे है।पॉजिटिव रिपोर्ट में दो महिला एक पुरुष शामिल है।अब तक कटघोरा से 28 संक्रमित मरीज मिल चुके है। जहाँ देर शाम तक प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 10 हो गयी थी वह अब बढ़कर 13 हो गयी है।अब तक पूरे प्रदेश में 36 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके है।