छत्तीसगढ़: पिछले 24 घंटे में 91 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज…क्वारनटाईन उल्लंघन करने और जानकारी छिपाने का आरोप

लॉकडाउन, क्वारनटाईन उल्लंघन करने एवं जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 91 अपराध दर्ज किये हैं। कोरबा में 33, रायपुर में 9, गरियाबंद में 1, धमतरी में 2, महासमुंद में 1, बलौदाबाजार में 2, दुर्ग में 2, बिलासपुर में 22, जांजगीर चाम्पा में 7, सरगुजा में 2, बलरामपुर में 1, कोरिया में 3, जशपुर में 1, कांकेर में 3, बीजापुर में 1, नारायणपुर में 1 अपराध दर्ज किये गए हैं। पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं।