दो लाख 22 हजार किसानों के खाते में पहुंची पीएम सम्मान निधि की राशि

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देने उनके बैंक खातों में पीएम सम्मान निधि की राशि डालने की घोषणा की थी। उक्त राशि किसानों के खाते में पहुंच गई है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के कार्यक्षेत्र दुर्ग,बालोद और बेमेतरा जिला के दो लाख 22 हजार से अधिक किसानों के खाते में करीब 43 करोड़ 89 लाख रुपये से अधिक राशि डाली गई है।


कोरोना वायरस संक्रमण का रोकथाम और बचाव के लिए सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में किसानों की मदद के लिए पीएम सम्मान निधि में दी जाने वाली राशि का भुगतान अप्रैल महीने में करने की घोषणा की थी।पीएम सम्मान निधि के तहत प्रत्येक किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की पहली किश्त डाली गई है। राशि किसानों के खाते में पहुंच गई और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग द्वारा राशि का भुगतान शुरू कर दिया गया है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के सीईओ अपेक्षा व्यास ने बताया कि बैंक के कार्यक्षेत्र में शामिल दुर्ग के साथ बालोद और बेमेतरा जिला के किसानों को भी उक्त योजना का लाभ मिल रहा है। किसानों के खाते में राशि बारी-बारी से डाली जा रही है।

किसानों के बैंक खातों में राशि जमा करने का सिलसिला 31 मार्च से प्रारंभ हुआ है। 31 मार्च को 25 हजार 435 किसानों के खाते में प्रति किसान दो हजार रुपये के हिसाब से कुल चार करोड़ 76 लाख 94 हजार 805.10 रुपये डाला गया। दो अप्रैल को एक लाख 57 हजार 716 किसानों को भुगतान के लिए उनके खातों में कुल 31 करोड़ 32 लाख 74 हजार 157 रुपये 75 पैसे डाला गया है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग,बालोद और बेमेतरा जिला के करीब दो लाख 22 हजार 127किसानों को भुगतान के लिए उनके खाते में करीब 43 करोड़ 89 लाख 18 हजार 962.75 रुपये डाला गया है। बैंक ने किसानों को भुगतान शुरू कर दिया है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग में राशि भुगतान के लिए खातेदारों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था बनाई गई है। बैंक परिसर में ग्राहकों के खड़ा होने व शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करवाने गोले भी बनाया गया है।