देश में इस समय कोरोना मरीजों की संख्या 9,152 हो गई है. अच्छी बात यह है कि, 857 लोग ठीक भी हो गए हैं. जी हां, मेडिकल स्टाफ की मेहनत की वजह से एक दिन में 141 लोग ठीक हुए हैं. जो हम सबके लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है. इसके अलावा देश के कुछ जिलों में लॉकडाउन का असर भी देखने को मिल रहा है. बीते 14 दिनों के भीतर कुछ जिलों से कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.
15 राज्यों के 25 जिलों में नहीं मिला कोरोना
हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रटरी, लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में देश को राहत भरी खबर देते हुए बताया कि, शुरू में कुछ जिलों से कोरोना के मामले सामने आए थे लेकिन. 14 दिनों से देश के 15 राज्यों के 25 जिलों से एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है. यह खबर आम जनता के लिए काफी सुकून देने वाली है. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं 15 राज्यों के 25 जिले. जो फिलहाल कोरोना मुक्त हो रहे हैं.
कोरोना मुक्त हो रहे हैं देश के 25 जिले
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 14 दिनों में गोंदिया (महाराष्ट्र), राजनांदगांव, दुर्ग और विलासपुर (छत्तीसगढ़) ,देवनगिरि, उडुपी, तुमकुरु और कोडगू (कर्नाटक), वायनाड और कोट्टायम (केरल) ,वेस्ट इम्फॉल (मणिपुर), साउथ गोवा (गोवा), राजौरी (जम्मू-कश्मीर), आइजोल वेस्ट (मिजोरम), माहे (पुडुचेरी), एसबीएस नगर (पंजाब) ,पटना, नालंदा, मुगेर (बिहार), प्रतापगढ़ (राजस्थान), पानीपत, रोहतक, सिरसा (हरियाणा), पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड), भद्राद्रि कोट्टागुड़म (तेलंगाना) में एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है.
30 करोड़ लोगों को दी गई 28256 करोड़ रुपये की मदद
प्रेस वार्ता में लव अग्रवाल ने बताया कि, प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दान मिली धनराशि से 30 करोड़ से अधिक लोगों को 28256 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है. देश के कोने-कोने से लोग अब भी पीएम केयर्स फंड में दान कर रहे हैं. इसके अलावा गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस समय एकमात्र उपाय लॉकडाउन है और सभी राज्य इसे पालन करवाने की दिशा में काम कर रहे हैं और इस काम में पुलिस फोर्स के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मदद कर रहे हैं. जिस वजह से लॉकडाउन का पालन सख्ती से हो रहा है और कोरोना के मामले घट रहे हैं
15 अप्रैल को कोविड19 किट की पहली खेप पहुंचेगी भारत
बताते चलें, इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. 14 अप्रैल को लॉकडाउन की अवधि खत्म हो रही है. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. जिसमें वह आगे की लॉकडाउन प्रक्रिया पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इसके अलावा 15 अप्रैल को चीन से कोविड-19 की टेस्ट किट की पहली खेप भारत पहुंच जाएगी. इससे और भी तेजी से के साथ लोगों की जांच की जाएगी. मौजूदा समय में एक दिन में लगभग 15000 हजार लोगों की जांच की जा रही है. इसके अलावा जिन जिलों या इलाकों से कोरोना के केस सामने आए हैं उन्हें सील किया हुआ है.