स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन…आज 4 कोरोना मरीज हुए ठीक…अब प्रदेश में एक्टिव मरीज की संख्या घटकर हुई 16

रायपुर। नोवेल कोरोना वायरस के सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. आज प्रदेश के 4 और कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल से जल्द ही छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है।


ज्ञात हो कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 5122 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 4878 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 33 की पॉजिटिव आई है। शेष 211 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 17 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 16 मरीजों का उपचार जारी है। वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक स्थानों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।