छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाले श्रमिकों के लिए बड़ी खबर, राज्य सरकार करेगी मदद







 

















रायपुर: राज्य से होकर गुजरने वाले श्रमिकों के लिए बड़ी खबर। राज्य सरकार करेगी छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले श्रमिकों की मदद। श्रमिकों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था के साथ साथ राज्य की सीमा तक पहुंचाने के लिए जिला कलेक्टरों को निर्देश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेलने ट्वीट कर कहा – विभिन्न राज्यों के ऐसे श्रमिक जो छत्तीसगढ़ से होकर अपने राज्यों में जा रहे हैं, उनके लिए भोजन और पानी की व्यवस्था के साथ ही उन्हें राज्य की सीमा तक पहुंचाने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए गये हैं। श्रमिक साथियों को कोई परेशानी नहीं होने देंगे।