वैश्विक महामारी के कारण सरकार को जो कदम उठाने पड़े,,,,लाकडाउन
से लोगों को बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ रहा है,,,,,
बाजारों के दुकानों में खाद्य सामाग्री के किमतो पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है,,,,,,,
कहीं कहीं हरे साग सब्जियां सस्ते तो कहीं अत्याधिक महंगे मिल रहें हैं,,,,,,,, जो आम जनमानस के पहुंच से दूर है,,,,,,,,,
अमिरो और कर्मचारियों के लिए लाकडाउन ज्यादा परेशानी तो नहीं मगर गरिबों के लिए,,रोज कमाने खाने वालों के लिए बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है,,,
छग सरकार 20 लाख रोजगार देने की बात करते हैं जबकी छग में गरिबीरेखा राशनकार्ड के सहारे जिवन यापन करने वाले 65 लाख लोग हैं,,,,,,,,
ऐसे में वैश्विक महामारी से निपटने के बजाय भूखमरी,, बेरोजगारी,,,गरिबी,,, महंगे दवा दारू
लोगों को मरने पर विवश ना कर दे,,,,,
इसलिए छग सरकार का ध्यान आकर्षित कराते हुए निवेदन करता हूं,,,,,इन समस्याओं के तरफ विषेश सामाधान निकाले,,,,,
अन्य देशों के सरकारों की तरह अपने राज्य के जनता के लिए विशेष पैकेज का इंतजाम करें,,,,
एवं
मेडिकल इमरजेंसी एंबुलेंस और मेडिकल एग्जामिनेशन करने पर जोर दे,,,,,।
जागेश छत्तीसगढीया
सोसल जवाबदारी,,सह संपादक/ सरसीवां छग