आईएएस टीसी महावर होंगे दुर्ग संभाग के नए आयुक्त July 31, 2020 • Umesh sahu दुर्ग संभाग के नए आयुक्त की घोषणा कर दी है। आईएएस त्रिलोकचंद्र महावर को दुर्ग संभाग का नया आयुक्त बनाया गया है। इससे पहले वह सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार मनरेगा देख रहे थे। इधर जीआर चुरेंद्र रायपुर संभाग के साथ दुर्ग संभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। वे यह जिम्मेदारी दिलीप वासनीकर के सेवानिवृत्त होने के बाद से निभा रहे थे। अब चुरेंद्र रायपुर संभाग के आयुक्त का ही काम देखेंगे। दुुर्ग के कार्यों से मुक्त कर दिए गए हैं। महावर दुर्ग आकर चार्ज लेंगे।