बेवजह घूमने वालों का पुलिस ने काटा चालान July 27, 2020 • Umesh sahu दुर्ग भिलाई - राज्य सरकार ने बैठक में कलेक्टर को लॉकडाउन लगवाने के निर्देश दिए थे। और इस बार लगे लॉकडाउन में सख्ती भी बहुत बढ़ गई हैं। इसी सख़्ती का एक नज़ारा दुर्ग के बोगदा पुलिया, धमधा रोड में देखने को मिला हैं। जहां एक तरफ लोग उटपटांग बहानों से अपने घरों से बाहर निकलते हैं तो पुलिस उनसे पूछताछ करती हैं। और आज बोगदा पुलिया के पास कई ऐसे लोगों को भी पकड़ा गया जो बेवजह घर से निकलते हैं। उन सभी लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई।