चेकिंग के दौरान अवैध हथियारों के साथ 6 आरोपी गिरफ्त्तार

बिलासपुर- लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के बदमाश छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो गए हैं. बिलासपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से पांच आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. हथियारों की बरामदगी से बिलासपुर पुलिस ने बड़ी घटना को नाकाम कर दिया है. बिलासपुर रेंज में हो रही चोरी, लूट की घटनाओं के मद्देनजर चेकिंग पाइंट लगाकर संदिग्धों और बाहरी जिलों से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस कड़ी में शनिवार रपटा चेकिंग पाइंट में की जा रही चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाला आरोपी शैलेष कोहली संदिग्ध अवस्था में मिला. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.