छत्तीसगढ़ में 124 नए कोरोना मरीज़ों की हुई पहचान…रायपुर के 38 मरीज भी शामिल…स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि July 27, 2020 • Umesh sahu कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 124 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. जिसमे रायपुर से 38 , बस्तर से 21, बीजापुर से 11, दंतेवाड़ा से 10, सुकमा से 9, रायगढ़ से 7, राजनांदगांव से 6, दुर्ग- बिलासपुर – जांजगीर चंपा से 4, बेमेतरा-बलोदा बाजार से 2, कांकेर- मुंगेली- बालोद-कवर्धा-धमतरी -कोरबा- से 1 मरीज शामिल है. वहीं 261 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 7613 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2626 है। बुलेटिन के अनुसार आज 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.