देर रात प्रदेश में 81 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि July 31, 2020 • Umesh sahu कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने देर रात को मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार रात में 81 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे जांजगीर- चांपा से 17, कवर्धा से 16, कोरिया से 11, रायपुर से 11, सरगुजा से 07 , रायगढ़ से 05, बिलासपुर से 04, सूरजपुर से 04, दुर्ग से 02, महासमुंद से 02, कोरबा से 01, जशपुर से 01 मरीज शामिल है. वहीं 285 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. बुलेटिन के अनुसार आज एक और कोरोना मरीज की मौत हुई है. बता दें कि अब प्रदेश में 2884 एक्टिव