दुर्ग (चंदखुरी) -फैज खान चांदी की डिब्बी में मिट्टी भरकर रामनगरी अयोध्या का रुख किया

दुर्ग छत्तीसगढ़ के फैज खान चंद्रखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर से पंडितों की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के साथ मिट्टी को चांदी की डिब्बी में भरकर रामनगरी अयोध्या का रुख किया है. राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने पर दीप जलाकर मनाई जाएगी खुशी, पीएम मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम में होंगे शामिल फैज ने बताया कि चंद्रखुरी को ही भगवान राम की ननिहाल माना जाता है. यहां पर बने मंदिर में भगवान राम को गोद में लिए हुए माता कौशल्या की मूर्ति है इसलिए वो ये मिट्टी लेकर पैदल अयोध्या जा रहे है.इस बार रायपुर माता कौशल्या के जन्मस्थान से मिट्टी लेकर 23 जुलाई को चला हूं 4 अगस्त को अयोध्या पहुंच जाऊंगा. उन्होंने आगे कहा कि मेरे इस कदम से किसी को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए. मैं श्रीराम बोलकर सेवाभाव में खुद लगा हूं.जो संत हमारा विरोध कर रहे है उनका भी हृदय पिघलेगा क्योंकि संत का हृदय तो कोमल होता है. बता दें कि शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर निर्माण स्थल का भूमि पूजन स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए. योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि स्थल पर भगवान राम की पूजा की. इसके साथ ही उन्होंने रामलला की पूजा करने के बाद भरत, शत्रुघ्न लक्ष्मण को नए आसन पर विराजमान कराया. इसके बाद सीएम हनुमान गढ़ी पहुंचकर भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की.