दुर्ग जिले में कोरोना से पांचवीं मौत, 28 साल के BSF जवान की कोविड से थमी सांसें, गर्भवती पत्नी भी पॉजिटिव

कोरोना संक्रमित बीएसएफ (BSF Bhilai) के 28 वर्षीय जवान ने मेकहारा में गुरुवार को दम तोड़ दिया। सुबह 8 बजे उसने अंतिम सांस ली। उसे जिला अस्पताल में से मेकाहारा रायुपर रेफर किया गया था। दुर्ग जिले में कोरोना से यह पांचवीं मौत है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शव को सील कर अलग से मॉरच्यूरी में रखा है। मृतक आरक्षक की गर्भवती पत्नी भी कोरोना संक्रमित है। वह कोविड अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों ने अभी उसकी हालत सामान्य बताया है। उसे पति की मौत की जानकारी नहीं दी गई है। बीएसएफ का मृतक आरक्षक कैलाश गढिय़ा सेक्टर 4 भिलाई स्थित एमओएच कैंटीन में सेवाएं दे रहा था। 17 जुलाई को अचानक तबीयत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लक्षण कोरोना का होने की वजह से जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे कोरोना फीवर क्लीनिक में जांच के लिए रेफर किया। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तत्काल उसे रायुपर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। कोरोना की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भवती आरक्षक की पत्नी का सैंपल लिया था। बाद में उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड हॉस्पिटल पहुंचाया गया। मृतक आरक्षक ओडिशा का निवासी आरक्षक मूलत: बालापुर जिला के ग्राम बजेपुर ओडिशा का निवासी था। उसकी ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। अचानक तबियत बिगडऩे पर उसे अस्पताल लाया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि कैंटीन में काम करते समय वह पॉजिटिव साथियों के संपर्क में आया होगा। इस वजह से वह संक्रमित हुआ।