लॉक डाउन

अम्बिकापुुर उत्तरी छत्तीसगढ़ में अनलाक में बरती गई लापरवाही से सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर ।फिर से लॉकडाउन प्रभावशील हो गया है। लॉकडाउन की वजह से बलरामपुर और सूरजपुर जिले की सीमा से लगे झारखंड, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा को भी सील कर दिया गया है। बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र में हिंडालको की संचालित खदानों से बाक्साइट का अंतर प्रांतीय परिवहन भी रोक दिया गया है। बाक्साइट का परिवहन झारखंड के मेराल तक होता है। मेराल जाने के लिए ट्रकों को गढ़वा से होकर गुजारना पड़ता था। गढ़वा में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ी तादाद से बाक्साइट लेकर आने जाने वाले ट्रकों के चालक व क्लीनर के कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने की संभावना के मद्देनजर बाक्साइट परिवहन पर रोक लगाई गई है।