प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन 6 अगस्त तक के लिए बढ़ाया July 27, 2020 • Umesh sahu छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन 6 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों के साथ विचार करने के बाद यह फैसला लिया है। सरकार ने फिलहाल 9 दिन के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया है। इसके अलावा सरकार ने कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने का भी फैसला लिया है।