राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं

रायपुर में सर्वाधिक 244 मरीज कुल 426 मरीजों में रायपुर से 244, राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 20, बस्तर से 18, कांकेर से 15, कोंडागांव और कोरबा से 14-14, बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10, बीजापुर व सरगुजा से नौ-नौ, सूरजपुर से आठ, बेमेतरा से सात, जांजगीर-चांपा से छह, जशपुर से तीन, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर और दंतेवाड़ा से दो-दो, महासमुंद व गरियाबंद से एक-एक मरीज मिले हैं। 36 मरीजों की मौत अब तक इन जिलों से इतने हुए स्वस्थ रायपुर से 63, दुर्ग से 35,जांजगीर से 20, कांकेर से 15, नारायणपुर से 12, सरगुजा से नौ, कोरिया से छह, मुंगेली से नौ, कबीरधाम से आठ, बालोद से दो और बेमेतरा से एक मरीज स्वस्थ हुआ है।