रविवि में सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी…ऑनलाइन आवेदन 31 से

पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के आवेदन से संबंधित निदेज़्श जारी किए हैं। इसके मुताबिक एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएसडब्लूय, बीएड, एलएलबी समेत अन्य सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन 31 जुलाई से ऑनलाइन भरे जाएंगे। हालांकि, परीक्षा कब से शुरू होगी इसके लिए अभी निर्देश जारी नहीं हुए हैं। रविवि की सेमेस्टर परीक्षा आमतौर पर मई-जून में आयोजित की जाती है। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से परीक्षा अब तक आयोजित नहीं हुई। इसमें देरी हुई। एक बार फिर सेमेस्टर परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू की गई है। इसके लिए रविवि से आवेदन मंगाए गए हैं। शिक्षाविदों का कहना है कि रविवि ही नहीं, अब धीरे-धीरे दूसरे राजकीय विश्वविद्यालयों में भी सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालयों ने तैयारी कर ली है। परीक्षा कब से शुरू होगी? इसका पैटनज़् क्या होगा? यह अभी तय नहीं है। शासन के निर्देश के बाद ही परीक्षा का आयोजन होगा।