सहकारिता विभाग में बड़े स्तर पर अधिकारियों के ट्रांसफर July 29, 2020 • Umesh sahu छत्तीसगढ़ में सहकारिता विभाग में बड़े स्तर पर अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.सहकारिता विभाग ने फर्स्ट और सेकंड क्लास के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है. जिसके अनुसार सहकारी संस्थाएं डिप्टी रजिस्ट्रार दुर्ग एस.के. तिग्गा को सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ नवा रायपुर इन्द्रावती भवन का ऑफिस रजिस्ट्रार बना दिया है. वहीं दिलीप जायसवाल को रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ से डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं जगदलपुर पदस्थ किया गया है. अवधेश मिश्रा को ज्वाइंट रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं रायपुर से असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं गरियाबंद बनाया गया है.