विजय दिवस पर वीर जवानों की शौर्यता को किया नमन July 26, 2020 • Umesh sahu मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई पर भारतीय जवानों की शौर्यता को नमन किया है। इस अवसर पर जारी आपने सन्देश में श्री बघेल ने कहा कि कारगिल युद्ध में देश के वीर सपूतों ने अपने अदम्य साहस और हौसलों से विपरीत परिस्थितियों में भी विजय हसिल कर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया था। देश के इन सपूतों के साहस ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल में विजय दिलाई। यह पूरे देश के लिए गौरवशाली दिन हैं। मुख्यमंत्री ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया हैं।