बड़ी खबर: इस ट्रैन के 26 यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव…रेलवे स्टेशन में मचा हड़कंप… September 08, 2020 • Umesh sahu देश में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार लगातार अनलॉक की प्रक्रिया के तहत रियायतें दे रही है। ऐसे में रेलवे की तरफ से भी नई ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई है, लेकिन सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से अहमदाबाद पहुंची राजधानी एक्सप्रेस से उतरे 26 यात्री टेस्टिंग के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए। दरअसल अहमदाबाद नगर निगम ने सोमवार से ही बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की एग्रेसिव टेस्टिंग शुरू की है। बाहरी राज्यों से गुजरात आ रहे लोगों की वजह से राज्य में कोरोना न फैले इसके लिए यात्रियों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। सोमवार को 800 से ज्यादा यात्रियों के कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस के 26 यात्री कोरोना संक्रमित मिले।