नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान…रायपुर जिले के 412 मरीज शामिल September 04, 2020 • Umesh sahu कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार रात को 1447 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे जिला रायपुर से 412, राजनांदगाव से 319, दुर्ग से 173, रायगढ़ से 79, सरगुजा से 61 , कोरबा से 57 , जांजगीर – चांपा से 56 , बलौदाबाजार से 50 , नारायणपुर से 35 , कांकेर से 27, महासमुंद से 21 , कोंडागांव से 25 , बेमेतरा-मुंगेली से 20 – 20 , बालोद से 15 , बीजापुर से 14 , दंतेवाड़ा से 13, कबीरधाम -धमतरी से 10 -10, कोरिया व जशपुर से 09 -09 , सूरजपुर से 06 , बलरामपुर से 05 , बिलासपुर से 01 मरीज मिले है | आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।