राफेल विमान उड़ाएगी देश की बेटी, चल रही है खास ट्रेनिंग, उड़ा चुकी हैं मिग-21 लड़ाकू विमान

राफेल विमान की कमान अब महिला पायलट को भी देने की तैयारी की जा रही है। अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में संबंधित महिला पायलट को इसकी ट्रेनिंग भी दी जा रही है। हालांकि भारतीय वायुसेना ने अभी महिला पायलट के नाम का खुलासा नहीं किया है। मगर वायुसेना सूत्र बताते हैं कि यह महिला पायलट अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में ट्वीन सीटर राफेल विमान में ट्रेनिंग ले रही है। यह महिला पायलट अभी मिग-21 लड़ाकू विमान को उड़ा रही हैं और इसी अनुभव के बाद अब राफेल की कमान देने की तैयारी की जा रही है। राफेल विमान उड़ाने के प्रशिक्षण के बाद ये महिला पायलट भी राफेल की 17 गोल्डन एरो स्क्वॉड्रन का हिस्सा बन जाएंगी। यही स्क्वॉड्रन अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में राफेल विमानों को संभालती है। बताते चलें कि 27 जुलाई को फ्रांस से उड़े पांच राफेल विमान अपने नए घर अंबाला 29 जुलाई को पहुंचे थे। इन पांच राफेल विमानों में से दो विमान ट्वीट सीटर हैं, जोकि ट्रेनिंग के लिहाज से भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इन्हें लाने वाले सात पुरुष पायलटों को फ्रांस में ही प्रशिक्षित किया गया है। ये पायलट पिछले साल से फ्रांस में राफेल उड़ाने का प्रशिक्षण ले रहे थे। इस गोल्डन एरो स्क्वॉड्रन के कमांडिंग अफसर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह हैं। 10 सितंबर को भारत और फ्रांस के रक्षा मंत्रियों की मौजूदगी में राफेल को औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल किया था। सूत्रों ने बताया कि राफेल विमानों की ये टीम अंबाला में अभ्यास में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में महिला पायलट को भी राफेल उड़ाने की ये ट्रेनिंग प्रशिक्षित पायलटों द्वारा दी जा रही है। जल्द ही इस महिला पायलट की ट्रेनिंग पूरी होगी। बताते चलें कि वर्तमान समय में भारतीय वायुसेना के पास लड़ाकू विमानों की दस महिला पायलट और 18 नेवीगेटर्स हैं। अब राफेल की गोल्डन एरो स्क्वॉड्रन में भी एक महिला पायलट की एंट्री होने जा रही है।