रायपुर में नशे की पार्टियों में युवाओं की करिश्माई नई रात, नया दिन…नशे में डूबा युवा

राजधानी में लगे लॉकडाउन में शनिवार और रविवार के दिन युवाओं की ऐश होने वाली हैं। राजधानी के युवाओं में अब शराब की जगह सूखे नशे और हुक्के का क्रेज है। इसके चलते नशे की तस्करी हद से ज्यादा बढ़ गई है। आज राजधानी में फिर से लॉकडाउन की घोषणा की गई और इस बार पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जायेगा। इसकी वजह से आज यानि शनिवार और कल यानि रविवार को युवा पीढ़ी वीआईपी रोड स्थित सभी होटलों और बार, रेस्टोरेंटो कैफे, और हुक्काबारों को बुक कर चुकी हैं। आज के समय में युवा पीढ़ी नशे में लिप्त होती जा रही हैं। युवा पीढ़ी अपने भविष्य के साथ खुद खिलवाड़ कर रहे हैं। इसमें कमाई अधिक होता देखकर कई पुराने हिस्ट्रीशीटर इस कारोबार में कूद पड़े हैं और दूसरे राज्यों के सप्लायरों के जरिए मादक पदार्थ रायपुर मंगवा रहे हैं। पुलिस ने भी मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इस दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि शहर में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो अब शराब के स्थान पर हुक्का, ड्रग्स, चरस, अफीम, कफ सिरप, नशे की गोलियों और शराब का सेवन करने लगे हैं।