ताजमहल पर्यटकों के लिए खुला, लेकिन आने से पहले जानें ये नियम और पुरी शर्तें

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार से ताजमहल आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। ताजमहल के अलावा आगरा का किला और धार्मिक स्थल भी खुल गए हैं। हालांकि एंपोरियम अभी नहीं खुलेंगे। 188 दिनों के इंतजार के बाद सोमवार सुबह ताजमहल देखने पहुंचे लोगों के चेहरे पर अलग खुशी देखने को मिली। कोरोना महामारी के चलते 17 मार्च को संस्कृति मंत्रालय की ओर से ताजमहल समेत सभी स्मारकों को बंद कर दिया गया था। हालांकि ताजमहल देखने आने वालों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही, ताजमहल प्रशासन की तरफ से जारी किए गए नियमों और शर्तों का पालन करना जरूरी होगा। ताजमहल देखने आने वाले हर किसी को यहां एंट्री नहीं दी जाएगी। मतलब एक दिन में सिर्फ 5000 लोगों को ही प्रवेश को टिकट मिलेगा। वहीं आगरा के किले में एक दिन में सिर्फ 2500 लोग ही प्रवेश पा सकेंगे। जबकि सामान्य दिनों में एक दिन में ताजमहल में 20-20 हजार पर्यटक पहुंचते थे। पर्यटकों को एएसआई की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करनी होगी। स्मारकों पर क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद प्रवेश मिलेगा। इस बारे में पुरातत्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ताजमहल और आगरा किला में मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन कराया जाएगा। ताजमहल में शाहजहां और मुमताज की मुख्य मकबरे में स्थित कब्रों वाले कक्ष में एक बार में पांच लोग जा सकेंगे, संग्रहालय भी पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। पर्यटकों को पार्किंग समेत सभी भुगतान डिजिटल माध्यम से करना होगा। पर्यटकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा। ताजमहल में कैश पेमेंट नहीं लिया जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग के बाद लोगों को ऑनलाइन पेमेंट ही करना होगा। इसके अलावा अंदर खरीदारी या अन्य चीजों के लिए भी कैशलेश भुगतान ही होगा।