छत्तीगगढ: गैंगरेप पीड़िता के पिता ने की खुदकुशी करने की कोशिश, थाना प्रभारी पर लगाया ये गंभीर आरोप. October 07, 2020 • Umesh sahu केशकाल। छत्तीसगढ़ के केशकाल से नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद सुसाइड की घटना सामने आई है। घटना 2 महीने पहले की बताई जा रही है, लेकिन अब तक उस मामले में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हुई है। घटना से दुखी नाबालिग के पिता ने भी जब रविवार को सुसाइड की कोशिश की तब जाकर इसके बारे में पता चला। बताया जा रहा है कि 2 महीने पहले युवती अपनी सहेली के साथ एक शादी समारोह में बगल के गांव गई थी, जहां रात में 7 युवक उसे शादी वाले घर से जबरदस्ती उठाकर जंगल की ओर ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। देर रात युवती किसी तरह वापस लौटी और अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया।