मधुमेह के रोगियों के लिए पैरों की देखभाल जरूरी October 07, 2020 • Umesh sahu मधुमेह से पीडि़त लोगों के लिए पैरों की देखभाल बहुत ज्यादा जरूरी है। डायबेटिक फुट होने पर रोगी के पैर को काटना भी पड़ सकता है। यह कहना है एनएचएमएमआइ नारायणा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. राजेश सिन्हा का। उनका कहना है कि डायबेटिक फुट का इलाज समय पर नहीं किया गया तो त्वचा व हड्डियों के संक्रमण जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। इसका उपचार सामान्य व सर्जिकल, दोनों हैं। सामान्य उपचार में घाव की सफाई और ड्रेसिंग, एंटीबायोटिक्स और अन्य दवाइयां, उचित जूते का इस्तेमाल आदि शामिल हैं। सर्जिकल उपचार में सर्जिकल डिब्राडमेंट, मवाद की सफाई, मृत सेल, पैर काटना आदि शामिल हैं। इसलिए मधुमेह के रोगियों के लिए पैरों की देखभाल ज्यादा जरूरी है