कोरोना संक्रमण काल के बीच पिछले साल 23 मार्च को बंद हुयी कानपुर दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस अब 10 जनवरी से फिर पटरियों पर दौड़ेगी। 

 कोरोना संक्रमण काल के बीच पिछले साल 23 मार्च को बंद हुयी कानपुर दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस अब 10 जनवरी से फिर पटरियों पर दौड़ेगी। ये एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से कुछ मिनट पहले चलेगी। रेलवे विभाग ने सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र भेजकर जानकारी दे दी है। कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन के समय बंद हुई कानपुर दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस के बंद होने से जहां क्षेत्रीय लोगों को रायपुर, भिलाई जाने के लिए भारी परेशानी हो रही है। वहीं एक्सप्रेस के बंद होने से मौदहा रायपुर-दुर्ग के लिए चलने वाली प्राइवेट बसों के मामले में भी ट्रैवल्स एजेंसियों में प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई थी।